Fire In Chapra: तरैया में भीषण अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू - Fire In Saran
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के सारण में अगलगी की घटना (Fire In Saran) में कई घर जलकर राख हो गये. खाना बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से निकली आग में अपना तांडव दिखाते हुए लगभग 2 दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र के खराटी गांव की है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और कई घरों में रखे गैस सिलेंडर के पाइप भी इस आग की चपेट में आ गए. जिससे आग और फैल गया था. स्थानीय लोग चीखते चिल्लाते रहे लेकिन उनके सामने ही उनका सारा सामान जलता रहा और वह कुछ भी नहीं कर पाए. कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई. लेकिन उनका आशियाना धू-धू कर जल गया. अग्नि पीड़ित परिवारों में राम इकबाल महतो, लगन महतो, मुन्ना महतो, शिव महतो, जय श्री महतो, प्राण महतो, जवाहिर महतो, संजय महतो, सूरत महतो, शत्रुघ्न महतो, नागेंद्र महतो सहित दो दर्जन से अधिक परिवारों के यहां घर का सारा सामान और दैनिक वस्तुओं का सामान भी जलकर पूरी तरह से राख हो गया.