Fire In Bhagalpur: अगलगी में 150 से ज्यादा घर जलकर राख, शादी के लिए रखे जेवर और रुपए भी हुए स्वाहा - More than two dozen houses burnt
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सचितानंद नगर के सरस्वती मंदिर के समीप अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते इस अगलगी की घटना में दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये. घटना के बाद पूरा इलाका आग में तब्दील हो गया. हजारों की तादाद में लोगों के बीच भगदड़ मच गई. आग लगने से घर में रखे घरेलू सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट हो गया. करीब दर्जनों ब्लास्ट से आग और भयावह रूप ले लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सात निश्चय योजना के बोरिंग के तार से शॉर्ट सर्किट हो गया था. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना नजदीकी थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल और फायर बिग्रेड कि कई गाड़ियां कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर आग पर काबू पाया. इधर घटना की सूचना मिलने पर आपातकालीन 112 के छह गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. इसके अलावा कई थाने की पुलिस एवं पुलिस बल भी पहुंची. पीड़ित परिजनों का कहना है कि बहन की शादी के लिए रखे रुपए जेवर अनार समेत घर जलकर राख हो गया. आग इतनी भयावह थी कि लोगों की हिम्मत काम नहीं कर रहा था. अनुमान है कि इस अगलगी की घटना में करीब 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ती का नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि सरकारी योजना के तहत और आपदा के तहत जो भी करीब एरिया है उसको पूरा कर अग्नि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.