Bihar Politics: 'महागठबंधन में एक-दो नहीं बल्कि 11 फाड़ होगा' - अश्विनी कुमार चौबे
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को गोलबंद करने के लिए की जा रही कवायद पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जमकर हमला किया. उन्होंने कहा महागठबंधन में ग्यारह फाड़ होगा. दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दावा किया कि दो तिहाई बहुमत से 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रह जाएंगे. अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अभी महागठबंधन बनने से पहले ही विरोध के सुर उपजने लगा है. आने वाले समय में महागठबंधन एक दो नहीं बल्कि ग्यारह टुकड़े में टूट कर बिखर जाएगा और प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले इसी तरह से सपने देखते रह जाएंगे. पीएम पद पर कोई वैकेंसी नहीं है, जिसके कारण सभी को बंगाल की खाड़ी में समाहित होना पड़ेगा. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को गोलबंद करने में लगे हुए हैं.भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल की उपलब्धियों को बताने के लिए 30 मई से लेकर 30 जून तक हर एक पंचायत के वार्ड में जाकर बैठक करेंगे, सम्मेलन करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.