Lakhisarai News: 'आरक्षण को खत्म करने की साजिश करेंगे नाकाम', लखीसराय में बोले मंत्री अशोक चौधरी - Bhim Samvad program in Lakhisarai
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीसरायः बिहार के लखीसराय में भीम संवाद में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी ने भीम राव आंबेडकर जयंती में लोगों से शामिल होने की अपील की. मंत्री अशोक चैधरी ने कहा कि बिहार में भीम राव आंबेडकर दशहरा और दीपावली और होली की तरह मनाई जाएगी. लखीसराय के केआरके हाईस्कूल के मैदान स्थित नगर परिषद भवन में रविवार को भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने किया. मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि आज पूरे बिहार में पार्टी की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के उन अनुसूचित जनजाति के लिए काम किया. जिन लोगों के द्धारा आरक्षण को खत्म करने की साजिश की जा रही है, उसे रोकना है. 14 अप्रेल को भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी, इसमें लोगों को शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है. मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल सहित जिले के प्रखंड के कई गणमान्य जदयू नेता उपस्थित रहे.