शर्मनाकः एमडीएम का सेब चुराकर अपने घर ले जा रहे थे हेडमास्टर साहब - undefined
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15914695-618-15914695-1658683897198.jpg)
जमुई में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर साहब स्कूल में बच्चों को खिलाने वाला सेब को बैग में छुपाकर अपने घर ले जा रहे थे. ग्रामीणों ने रास्ते में पकड़ लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतरिया के प्रधानाचार्य संतोष सिंह हैं. प्रधानाचार्य संतोष सिंह द्वारा अपने बैग में मध्यान भोजन के तहत मिलने वाले सेव को एक प्लास्टिक के थैली में भरकर अपने घर ले जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों द्वारा मास्टर साहब को रोककर बैग की तलाशी ली गई जिसमें ये सेव मिला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST
TAGGED:
MDM apple theft in Jamui