Gaya Crime : नक्सली कमांडर प्रमोद मिश्रा और उसका सहयोगी IB के इनपुट पर गिरफ्तार, संयुक्त टीम ने छापा मारकर दबोचा - Gaya news
🎬 Watch Now: Feature Video
गया : बिहार के गया में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रिजनल ब्यूरो कमांडर प्रमोद मिश्रा को पकड़ा गया है. उसके साथ उसका सहयोगी भी धरा गया है. पुलिस को जब पता चला कि गया के टिकारी इलाके में किसी रिश्तेदार के घर छिपकर माओवादी संगठन को मजबूत कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है तो टीम सक्रिय हुई और गांव पहुंचकर छापा मारा. जिसमें दोनों को जवानों ने दबोच लिया. पकड़े गए इस आरोपी के ऊपर झारखंड में 1 करोड़ का इनाम प्रस्तावित था. इसके ऊपर बिहार, झारखंड, यूपी, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 22 से ज्यादा केस दर्ज है. इस पुलिस के ऊपर हमले का भी आरोप है. पुलिस को उम्मीद है कि इसकी गिरफ्तारी से माओवादियों की जड़ें और कमजोर होंगी.. ईस्टर्न रिजनल ब्यूरो मिसिर बेसरा और प्रमोद मिश्रा के बीच विवाद और खटपट के चलते पुलिस को कामयाबी मिल सकी है..