Fire In Sitamarhi: सीतामढ़ी में आग से 17 घर जलकर राख, आसमान छू रही थीं लपटें, देखें VIDEO - Loss of lakhs due to fire in Sitamarhi
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भीषण अग्निकांड में 17 घर जलकर राख हो गए. आग लगने की इस घटना में लाखों की सम्पत्ति की क्षति हुई है. भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र के पचटकी यदू पंचायत अंतर्गत बराही गांव में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से 17 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में लगभग 10 लाख की सम्पत्ति जलकर नष्ट होने की आशंका जताई गई है. स्थानीय पंचायत के मुखिया अजीत कुमार ने बताया कि अभी गेहूं काटने का काम जोरों पर है तथा उक्त पीड़ित लोगों के घर के बड़े सदस्य व महिलाएं सुबह में खाना बनाकर अपने काम पर चले गए थे. इसी बीच दोपहर को अचानक से आग की लपटे उठता देखकर चारों तरफ से लोग शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए दौड़ने लगे. पहले घरों से बच्चों, महिलाओं, मवेशियों इत्यादि को निकाला गया. परंतु पछिया हवा चलने के कारण आग बुझने के बदले बढ़ता गया.देखते ही देखते 17 घर सहित अनाज, बर्तन, मवेशी, इत्यादि जलकर राख हो गए.पीड़ित परिवारों में से कपुरचन्द भगत के पुत्र बिजली भगत ने बताया कि खाना बनाने के बाद सभी परिवारों के लोग गेहूं काटने खेत चले गए थे, इसी बीच शाम को सबसे पहले खहेरु पंडित के पुत्र विनय पड़ित के घर से आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी. जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक आग 17 घरों को अपने आगोश में ले चुकी थी. मौके पर स्थानीय सीओ अजीत कुमार व स्थानीय दरोगा साकेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना को देखा तथा पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आवश्यक सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.