Bihar News: 'राहुल गांधी मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस', ललन सिंह - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है. इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. बीजेपी लोकतंत्र कहां रहने दी है. बीजेपी अभी कुछ दिन और रह गई तो देश में तानाशाही लागू हो जाएगा. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा यह सब सरकार का काम है. सरकारी का काम सरकार करती है, पार्टी का काम नहीं है. मोदी सर नेम मामले में राहुल के बयान के बाद सूरत कोर्ट की ओर से 2 साल की सजा सुनाई गई थी. उसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता भी चली गई. ललन सिंह बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है यदि बीजेपी रही तो देश में तानाशाही लागू होगा. राहुल गांधी की याचिका खारिज होने से जदयू नेताओं की नाराजगी दिख रही है.