Patna News: नीरा का स्वाद चखकर लोगों ने कहा "आई लव नीरा", इस व्यवसाय से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन रहीं जीविका दीदी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः नीरा एक सेहतमंद ड्रिंक है. मसौढ़ी में इन दिनों गांव-गांव में नीरा का विक्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया जा रहा है. जीविका दीदी इस व्यवसाय से जुड़ कर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने की राह पर चल पड़ी हैं. मसौढ़ी के चेथौल गांव में नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया जहां पर जीविका दीदियों ने नीरा का स्वाद चख कर कहा आई लव नीरा कहा. नीरा शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह के पोषक तत्व से भरा पड़ा है, नीरा एक रामबाण है गर्मी के दिनों के लिए लू से बचाव के लिए काफी फायदेमंद है, कई तरह के पोषक तत्व इसमें पाए जाते हैं खासकर महिलाओं के लिए यह एक संजीवनी है जो कई बीमारियों में काम आता है कई तरह के रोग निरोधी क्षमताओं में बढ़ावा मिलता है. ऐसे में पूरे मसौढ़ी में 100 लोगों को लाइसेंस दिया जा चुका है गांव-गांव में इन दिनों नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया जा रहा है वहीं छह जगहों पर नीरा बनाने का केंद्र भी खोला जा रहा है जहां पर 6 पंचायतों के नीरा स्टोर और केंद्र बनाया किया जाएगा. नोडल पदाधिकारी युसूफ सिद्दीकी ने बताया कि शराबबंदी कानून के अनुपालन कराने को लेकर एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन सख्त हैं वहीं शराबबंदी कानून लागू होने के बाद ताड़ के पेड़ के उत्पादों का कैसे उपयोग हो इसको लेकर किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.