Bihar Caste Census: 'पटना हाईकोर्ट के फैसले ने विरोधियों के गाल पर तमाचा मारा', उमेश कुशवाहा का BJP पर हमला - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार में जातिगत जनगणना पर पटना हाईकोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने जातिगत जनगणना के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. इससे बिहार सरकार नेताओं में खुशी है, वहीं विरोधी पार्टियों में गुस्सा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह बड़ी राहत मिली है. जनहित में पटना हाईकोर्ट का फैसला है. ऐसे लोग जो सामाजिक न्याय के विरोध में थे उन्हें थप्पड़ लगा है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा जब भारत सरकार ने जातीय जनगणना कराने से मुंह फेर लिया तो हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के संसाधन से जातीय गणना कराने का फैसला लिया, लेकिन लोग विरोध में कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों को पहले से ही अंदाजा था कि पटना हाईकोर्ट से राहत मिलेगी. अब बिहार सरकार जो बचा हुआ काम है, उसे जल्द ही पूरा करेगी. बिहार के दबे कुचले शैक्षणिक आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े हुए लोगों तक सरकार की योजना पहुंच सकेगी.