Bihar News: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने की मांग, JDU का हस्ताक्षर अभियान - कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः JDU जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रहा है. जदयू ने आगामी 24 जनवरी 2024 को होने वाले कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी जयंती को भव्य तरीके से आयोजित करने को लेकर तैयारियां भी अभी से शुरू कर दी है. इसका जिम्मा जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ को मिला है. हाल ही में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को पार्टी की ओर से जिम्मेदारी सौंपी गई है और डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अभी से ही जुट गए हैं. डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि अति पिछड़ा समाज के लिए पूरे देश में सबसे बड़ा चेहरा के तौर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाम आता है. अति पिछड़ा समाज के बड़े नेता थे और सिर्फ अति पिछड़ा समाज के नहीं बल्कि कर्पूरी ठाकुर सभी समाज के नेता थे जिन्होंने समाज के वंचितों के आवाज उठाई और उनकी आवाज बने. ऐसे लोकप्रिय नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर सभी समाजवादी दल और सभी राजनीतिक दल वोट बिटोरते आए हैं लेकिन किसी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया.