Patna Politics: 'नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर हैं, अमित शाह और भाजपा मंत्रियों को यह नसीब नहीं मिल सकता'.. नीरज कुमार - Patna Politics
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 11, 2023, 8:10 PM IST
पटना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से दिए गए जी 20 के भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. खासकर उस वक्त जब अमेरिकी राष्ट्रपति से नीतीश कुमार को जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने मिलाया यह तस्वीर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर जहां राजद के प्रवक्ता से लेकर कोई भी नेता बोलने के लिए कुछ तैयार नहीं है. वहीं रविवार को जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इसका कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर हैं और इसलिए उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति भी मिल रहे हैं. यह नसीब अमित शाह और भाजपा मुख्य मंत्रियों को नहीं हो सकता है. बता दें कि आज राजद की ओर से भी बैठक की गई है. लगातार दो दिनों से राजद नेताओं की बैठक हो रही है वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार भी बैठक कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात की चर्चा बिहार में जोरों से हो रही है. कई तरह के प्रयास भी लगाए जा रहे हैं.