JDU Abhar Karykram : '1 से 7 नवंबर तक जातीय गणना रिपोर्ट को लेकर CM के प्रति आभार जताने का होगा कार्यक्रम'- नीरज कुमार - ईटीवी भारत न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 10:19 PM IST

पटना : जेडीयू की ओर से 1 नवंबर से 7 नवंबर तक जातीय गणना रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी के साथ पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को यह जानकारी दी. आभार कार्यक्रम के साथ कर्पूरी चर्चा के तीसरे चरण का कार्यक्रम भी शुरू होगा. अब तक 62 विधानसभा क्षेत्र में कर्पूरी चर्चा संपन्न हो गया है. शेष बचे 181 विधानसभा में 27 सितंबर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. नीरज कुमार ने बताया कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद जदयू द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करने के लिये जिलास्तरीय आभार कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हुआ है. 1 से 7 नवंबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी चर्चा के पहला चरण में 5 विधानसभा में हुआ था, द्वितीय चरण में 55 विधानसभा में और 8 अक्टूबर को 2 विधानसभा में हुआ यानी अब तक 62 विधानसभा में कर्पूरी चर्चा का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है. इस दौरान कुल 42 विधानसभा में यह कार्यक्रम प्रस्तावित है. नीरज कुमार ने कहा कि जिलास्तरीय आभार कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी भाजपा के अतिपिछड़ा विरोधी चेहरे को बेनकाब करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज की सभा में खुद को अतिपिछड़ा समाज से जोड़ा था. तब हम लोगों ने सवाल खड़ा किया कि माननीय प्रधानमंत्री मोढ़ घांची समुदाय के हैं और उनके पूर्वज अहमदाबादी घांची, चम्परेनिया घांची, पटनी घांची, सुरती घांची, खम्भाटी घांची और पंचोली घांची को अछूत मानते थे.

ये भी पढ़ें : Gopalganj News : कर्पूरी चर्चा में बोले JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा- 'संवैधानिक ढांचे को नष्ट कर रही BJP'

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.