Jehanabad Horse Race: बिहार और यूपी का घोड़ा लगाया रेस, विजेता को मिला फ्रीज, कूलर और टीवी
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कई राज्य से घोड़ा को शामिल किया गया. घोसी थाना क्षेत्र के शर्मा गांव में बुधवार को घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के घुड़सवारों ने भाग लिया है. लगभग 50 घोड़ा इस प्रतियोगिता में भाग लिया. बिहार से रोहतास, आरा, छपरा, गया, नालंदा, अरवल, समेत कई जिलों के लोग इस रेस प्रतियोगिता में घोड़ा लेकर पहुंचे. झुन्ना सिंह ने बताया कि इस रेस प्रतियोगिता में जो प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसे फ्रीज दिया गया. दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को कूलर एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को टीवी ईनाम दिया गया. इस अवसर पर उपस्थित पूर्व जिला पार्षद राजीव नयन ने कहा कि इस प्रतियोगिता से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण कायम होता है. दूरदराज से लोग पहुंचते हैं और लोग आपस में मिलते हैं. आज आधुनिक युग में लोग पुरानी परंपरा को भूलते जा रहे हैं. इस प्रतियोगिता के आयोजन से लोग पुरानी परंपरा देखने को मिल रही है. शर्मा गांव के ग्रामीणों द्वारा हर साल घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.