Holi 2023: पटना के मसौढ़ी में धूमधाम से मनी होली, केसरवानी समाज की महिलाओं खूब उड़ाए गुलाल, देखें VIDEO - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में होली धूमधाम से मनाई (Holi celebrated in patna) गई. पटना के मसौढ़ी में केशरवानी समाज की महिलाओं जमकर होली खेली. इस मौके पर रंग अबीर और फूलों की होली खेली गई है. मसौढी समेत विभिन्न गांव के मोहल्ले से केशरवानी समाज की महिलाएं आज एकजुट हुई. एकजुट होकर होली के पर्व पर अपनी एकजुटता दिखाते हुए प्रेम सौहार्द के रूप में होली मनाने की अपील भी की है. केसरवानी समाज से जुड़ी हुई महिलाओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि होली सिर्फ रंग अबीर लगाने का पर्व नहीं है बल्कि एकता और प्रेम दिखाने का पर्व है. इस पर्व के मौके पर हम सभी समाज के लोग एकजुट होते हैं. आपस में भाईचारा का प्रेम बांटते हैं.