बगहा: आतिशबाजी में देर रात जल गए कई घर, लोगों में मची अफरा-तफरी - House fire in Bagaha
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के बगहा के खटौरी गांव में दीपावली पर्व के आधी रात को अचानक एक घर में आग लग गई (House fire in Bagaha) जिसके बाद देखते ही देखते चार घर जलकर खाक हो गए. आशंका जताई जा रही है कि आतिशबाजी की वजह से यह घटना घटी है. इस हादसे से पीड़ित परिवारों के पर्व त्योहार का रंग फीका पड़ गया है. खटौरी गांव के मुसहर टोली में रात के 12 बजे आग लग गई. जिसमें रुदल, रामबाबू, नरसिंह, विक्रम के घर धू-धू कर जल गये. पीड़ित परिवारों का कहना है कि इतनी रात में आग कैसे लगी किसी ने नहीं देखा. जब झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगी तब घर के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई और वे लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर भागे और हल्ला करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद प्रशासन की टीम पहुंची है और पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST