Fire In Masaurhi: मसौढ़ी में कई जगहों पर आग का कहर, खेत खलियानों में लाखों की संपत्ति का नुकसान

By

Published : Apr 14, 2023, 10:21 AM IST

thumbnail

पटनाः बिहार के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों अगलगी की घटनाएं तेज हो गईं हैं, लगातार खेत खलिहान और घरों में आग लगने की सूचनाएं मिल रही हैं. गुरुवार को मसौड़ी और धनरूआ में कई जगहों पर खलिहान एवं खेतों में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. धनरूआ के नदवां में तकरीबन 10 कट्ठा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है, नदवां पंचायत के मुखिया शंकर सिंह के खेत में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, जिसके कारण लाखों रुपये की क्षति हुई है. दूसरी घटना मसौढ़ी प्रखंड के भगवानगंज थाना क्षेत्र के भूषैणचक गांव में हुई. जहां एक खलिहान में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है इसके अलावा दो झोपड़ीनुमा घरों में भी आग लग गई है. आनन-फानन में आग पर काबू पाने को लेकर ग्रामीण कोशिश करते दिखे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था. पटना के ग्रामीण इलाकों में खासकर बिजली के नंगे तारों से शॉर्ट सर्किट से घटनाएं घट रही है. खेतों के आसपास से गुजरने वाली नंगे तार तेज हवा के साथ शॉर्ट सर्किट से निकली हुई चिंगारी गेहूं की फसल में पढ़ने से लहराते हुए फसल जलकर खाक हो रही है. प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक भी करते दिख रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.