Fire in Bettiah: एक दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख, पीड़ितों को मुआवजे का आश्वासन - बेतिया में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-06-2023/640-480-18768672-thumbnail-16x9-fire.jpg)
बेतियाः बिहार के बेतिया के मझौलिया में एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया हैं. इस अगलगी में कई मवेशी भी झुलस गये हैं. आग की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन दस्ता पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग पर जब तक बुझ पाई तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. मझौलिया थाना क्षेत्र दो पंचायत जौकटिया पंचायत वार्ड नंबर 10 और बखरिया वार्ड नं 10 में अचानक लगी आग में फागु दास, मदन दास, किशोर दास, महंत दास, भीखम दास, मनोज दास, त्रिभुवनदास, झगरू दास, भोला दास, बेचू दास, विनोद दास, लाल बहादुर दास का घर जल गया. इस भीषण आग लगी में चार बकरी, आधा दर्जन साईकिल, दो मोटरसाइकल सहित कपड़ा, बर्तन, आभूषण, नगदी, अनाज आदि जलकर राख हो गया. इस संदर्भ में मझौलिया अंचलाधिकारी सूर्यकांत ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराते हुए अग्नि पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. हर संभव अग्निपीड़ितों को मदद दी जायेगी.