Fire In Bettiah: झोपड़ीनुमा 2 घरों में लगी भीषण आग, आसमान तक उठने लगे शोले - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया: बिहार के बेतिया जिले की नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के मलदहिया पोखरिया पंचायत के वार्ड संख्या 15 के पोखरिया गांव में बीती रात आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए. इस घटना में पीड़ित के काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार राजनाथ राउत के घर में अचानक आग लग गई. जिसमें देखते ही देखते सब कुछ जल गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में पीड़ित परिवार का घर में रखा कपड़ा, अनाज सहित अन्य सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया. वार्ड संख्या 14 के पार्षद सिकंदर आलम ने बताया की मलदहिया गांव के वार्ड 15 में आग लगने से राजनाथ राउत और बैधनाथ पटेल का घर जला है. घर में रखा सारा समान जल गया हैं साथ ही इस आगलगी में गाय और बछड़े बुरी तरह झुलस गए हैं आग लगने का कोई स्पष्ट कारण अब तक पता नहीं चल सका हैं.