Charu Sharma Exclusive : 'बिहार में खिलाड़ियों के लिए अच्छे दिन आए हैं.. यह काफी अच्छा संकेत है' - बिहार में खिलाड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18547573-thumbnail-16x9-charu.jpg)
पटना : भारतीय कमेंटटर चारू शर्मा दो दिवसीय पटना दौरे पर पहुंचे हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 पटना के ज्ञान भवन में कराया जा रहा है. जिसमें बिहार के खिलाड़ियों को खेल का टिप्स दिया जाएगा और आगामी 2028 में होने वाले ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा. जिससे कि बिहार के खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हो सकें. वहीं इस मोके पर चारु शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि खेल प्राधिकरण की तरफ से बिहार के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का जो प्रयास किया जा रहा है काफी अच्छा है. बिहार में जो कुछ खेल के लिए हो रहा है अच्छा हो रहा है. पिछले 20-25 सालों में उतने बिहार के खिलाड़ी उभर के नहीं आए हैं. लेकिन अब आगे देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1970 की बात करूं तो बिहार के काफी नेशनल इंटरनेशनल स्पोर्ट पर्सन है, लेकिन पता नहीं बीच में क्या हुआ, जिस कारण से बिहार में खेल बीच में फंस गया. पिछले वर्ष स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 1.0 हुआ था जिसके बाद बहुत फर्क पड़ा है. बिहार से दो चार खिलाड़ी बाहर निकलकर आए हैं. चारु शर्मा ने कहा कि अब स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 किया जा रहा है. इसका मकसद है कि लोगों को बता सकें कि थोड़ी सी मेहनत करने के बाद इतना कुछ फल मिला तो अब और मेहनत करेंगे तो फल जरूर मिलेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएंगे तो मेहनत का फल जरूर निकलेगा. अगर किसी प्रांत से कोई खिलाड़ी आगे बढ़ता है तो रोल मॉडल हो जाता है. रोल मॉडल को देख कर कई लोग आगे बढ़ते है. चारू शर्मा ने कहा कि खेल में खिलाड़ी को पेसेंस रखना चाहिए. चैंपियन बनने में तो 10 से 15 साल लग जाते हैं. मेडल लाओ नौकरी पाओ को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी मेहनत करता है फल तो चाहिए. जो भी खिलाड़ी अपनी मेहनत की बदौलत आगे बढ़े मेडल लाए, ना केवल अपने लिए ना केवल जॉब के लिए बल्कि सब के लिए रोल मॉडल हो जाता है.