Patna News: 23 अप्रैल से पटना में लगेगा शिक्षा मेला, 160 कॉलेज और 100 कोचिंग संस्थान होंगे शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षा मेला का आयोजन होने जा रहा है. 23 अप्रैल को शिक्षा मेला का आयोजन किया जाएगा. इस मेले का आयोजन 'ए टू जेड देखो' संस्था की ओर से किया जा रहा है. इस संबंध में संस्था की ओर से शनिवार को प्रेस वार्ता की गई और इस दौरान बताया गया कि इस एजुकेशन फेयर में क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगा और उसमें विजेताओं को सम्मान के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी. ए टू जेड देखो संस्था के संस्थापक रौशन राज ने बताया कि उनकी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में एक सर्च इंजन है. जहां छात्रों को हर जानकारी मिल पाएगी, जो पढ़ाई से संबंधित वह जानना चाहते हैं. विभिन्न प्रोफेशनल और वोकेशनल कोर्सेज के साथ-साथ जनरल एजुकेशन के लिए भी सुविधा उपलब्ध है. त उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी 23 अप्रैल को वह जो शिक्षा मेला आयोजित करने जा रहे हैं. वह बिहार का अब तक का सबसे बड़ा शिक्षा मेला होगा और इसमें 160 कॉलेज और यूनिवर्सिटी शामिल हो रही है और 100 की संख्या में कोचिंग संस्थान शामिल हो रहे हैं. छात्र अपने जीवन में क्या लक्ष्य लिए हुए हैं और इस अनुसार उन्हें कौन सा विषय का चयन करना चाहिए कौन सा कोर्स करना चाहिए तमाम जानकारियां दी जाएंगी और यह इस शिक्षा मेले की खासियत है कि इंट्री निशुल्क है.