Ram Navami 2023: दर्शन के लिए रात से ही कतारों में खड़े हैं श्रद्धालु, जय श्रीराम के नारों से गूंजा पटना महावीर मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः रामनवमी के मौके पर पटना की महावीर मंदिर से आर ब्लॉक तक भक्तों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. जहां मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की गई है. महिला और पुरुष की अलग-अलग कतारों में मंदिर में प्रवेश करने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. भगवान के दर्शन के लिए यहां आए कई भक्तों ने बताया कि वो लोग रात के 11, 12 बजे से कतार में लगे हुए हैं, इसके बावजूद अब तक दर्शन नहीं हो पाया है. फिर भी भक्तों में इतना उत्साह है कि जय श्री राम के नारों के साथ वो आगे बढ़ रहे हैं. भीड़ को ध्यान में रखते हुए पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर खुद हनुमान मंदिर पहुंचे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: पटना के महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, आर ब्लॉक तक लगी भक्तों की लंबी कतार
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने भक्तों से अपील की है कि सभी लोग कतार में शांतिपूर्वक और धैर्यपूर्वक आगे बढ़कर हनुमान जी का दर्शन करें. भक्तों की भीड़ काफी है, लेकिन मंदिर प्रशासन की तरफ से जल्दी-जल्दी दर्शन पूजा करवाया जा रहा है. उम्मीद करते हैं कि 3-4 बजे तक भक्तों की संख्या में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन आने वाले रेल यात्रियों के लिए चिरैयाटांड़ पुल होकर आने की व्यवस्था कर दी गई है. डाक बंगला और जीपीओ के तरफ से देर शाम तक यातायात प्रभावित रहेगी. उन्होंने कहा कि रामनवमी को लेकर झांकियां भी शाम में निकलेंगी, इसके लिए डाक बंगला चौराहे पर भी पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से डटी रहेगी.