Patna News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ब्लड वैंक एवं शिशु केयर वार्ड का किया उद्गाटन - गुरु गोविंद सिंह अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18643392-thumbnail-16x9-teju.jpg)
पटनाः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में ब्लड वैंक एवं शिशु केयर वार्ड का उद्घाटन किया. कहा कि सरकार पूरी तरह जनता की सेवा में समर्पित है. उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुये कई निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया. उद्घाटन कर उन्होंने कहा कि मिशन 60 के तहत जिला स्तर तक के सभी अस्पताल हाईटेक तथा सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे. ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. किसी भी मरीज को कोई भी परेशानी न हो, इसके लिये बिहार सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है. इसलिय सभी अस्पताल को सुविधाओ से लैस कर अत्याधुनिक अस्पताल बनाने का लक्ष्य है. बता दें कि श्रीगुरुगोविंद सिंह अस्पताल को जिला का दर्जा प्राप्त है. बुधवार को शिशु केयर वार्ड, ब्लड वैंक का उद्घाटन किया गया और नये भवन बनने का शिलान्यास किया. इस दौरान कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए लगातार काम हो रहा है.