Bihar Budget Session: महंगी होती बिजली के खिलाफ विधानसभा में वामदलों का प्रदर्शन कहा- 'बिजली नीति 2020 वापस लो' - बिहार विधानमंडल का बजट सत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान वामदल के विधायक किसी ने किसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. आज वाम दल के विधायकों ने विधानसभा परिसर में केंद्र सरकार की बिजली नीति 2020 के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि यह बिजली नीति किसान और गरीब विरोधी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो बिजली नीति बनाई है, उसमें निजीकरण कर दिया गया है. जिससे बिजली लगातार महंगी होती जा रही है. भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल ने साफ-साफ कहा कि केंद्र सरकार की बिजली नीति किसान और गरीब विरोधी है. लगातार बिजली बिल में वृद्धि हो जा रही है जिससे गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मांग किया कि केंद्र सरकार बकाए बिजली बिल को बात करें साथ ही राज्य सरकार भी बिजली बिल को लेकर ध्यान दें, बिजली बिल ना बढ़े इसी को लेकर हम लोग आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद ने भी केंद्र सरकार की बिजली नीति 2020 का विरोध किया और कहा कि वामदल तब तक इसका विरोध करता रहेगा जब तक यह केंद्रीय बिजली नीति 2020 वापस नहीं ले ली जाएगी. सुदामा प्रसाद ने मांग की कि जिन किसानों के खेत में बिजली का पोल या ट्रांसफार्मर लगाया जाता है, उसे भी सरकार की तरफ से राशि मिलनी चाहिए. जिससे उसका हर्जाना जो हुआ है उसकी भरपाई हो सके.