Patna News: सेल्फ डिफेंस के लिए तैयार हैं बेटियां, मिला जूडो कराटे का सर्टिफिकेट - मसौढ़ी में लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-06-2023/640-480-18787354-848-18787354-1687108676593.jpg)
पटना:मसौढ़ी में निःशुल्क चल रहे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के बाद छात्र-छात्राओं को जूडो कराटे का सर्टिफिकेट दिया गया. गत एक महीने से self-defence का प्रशिक्षण ले रहे मसौढ़ी की बेटियों को अब उन्हें सर्टिफिकेट मिल गया है. अब बेटियां सेल्फ डिफेंस के लिए तैयार हो चुकी हैं. मसौढ़ी के सरकारी स्कूलों और गैर शिक्षण संस्थानों की छात्र छात्राओं को निःशुल्क self-defence के गुर सीखाये जा रहे हैं. मसौढ़ी मुख्यालय स्थित हुनर अकेडमी आर्ट्स स्पोर्ट्स के गोजू र्यू कराटे डू संगठन की ओर से सरकारी स्कूलों की बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया. पिछले 1 महीने से चल रहे सेल्फ डिफेंस के बाद उन्हें अब प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट और बेल्ट वितरण किया गया. सरस्वती कुमारी, दीया कुमारी, दिव्या कुमारी, खुशी कुमारी, कीर्ति कुमारी, राधा कुमारी, मधु कुमारी, पीयूष यश वर्मा, रानी कुमारी आदि को ब्लैक बेल्ट दिया गया. लड़कियों ने बताया कि अब उनके अंदर कॉफिडेंस आ गया है.