Navratri 2023: छपरा में महाअष्टमी पर पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़, बंगाल से आए ढाकी कलाकारों ने आरती में लगाया चार चांद
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के छपरा में नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा के दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ गई है. नगर पालिका चौक, टाउन थाना चौक, सलेमपुर चौक और अन्य जगहों पर भव्य मूर्ति और पंडाल बनाया गया है. जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सारण जिला पुलिस बल के जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. दशहरा मेला के लिए छपरा के टाउन थाना चौक पर विशेष रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. ड्रोन कैमरे की मदद से भी सभी जगह की निगरानी की जा रही है. शहर के सबसे प्राचीन पूजा समितियो में से एक छपरा का प्रसिद्ध कालीबाड़ी पूजा समिति में बंगाल से ढाकी के कलाकारों ने ढाकी के थाप पर महा आरती का आयोजन हुआ. उसके बाद माता का भोग लगाया गया और माता का पट खोला गया. माता के पट खोलने के बाद सैकड़ो की संख्या में माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालु उमड़ पड़े. वहीं शहर में आज काफी गहमा गहमी है और सभी पूजा पंडाल में आकर्षक लाइटिंग की गई है. जिसके साथ ही शहर में पूजा पंडालो में घूमने से लेकर इंडियन और चाइनीस फूड खाने वालों के लिए भी जगह-जगह स्टॉल लगाए गए हैं. जहां खाने-पीने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है.