Patna Crime News: पटना रेल पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साइबर अपराधी गैंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रेल एसपी ने बताया कि 15 जून को शिवराम कुमार ने पटना साइबर थाने में आवेदन दिया. बताया कि मुंबई से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंचे. बरौनी जाने के लिए टिकट ले रहे थे. एक लड़का झांसे में लेकर मेरा मोबाइल का पासवर्ड पिन कोड पता कर उससे पैसे निकाल लिया. पटना साइबर थाना ने पटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दो व्यक्तियों को डीआरएम ऑफिस दानापुर के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान राहुल कुमार और सुनील कुमार के रूप में की गयी. इन लोगों से पूछताछ के बाद पांच और अभियुक्तों को एक होटल से पकड़ा गया. सातों साइबर अपराधी जगह बदल बदल कर पटना, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और कई राज्यों में जाकर होटल में ठहरते. फिल इलाके के लोगों को अपने झांसे में लेकर पैसा उड़ाते थे.