Patna Crime : ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा..सरगना सहित तीन सदस्य गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार की राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा हुआ है. यह गिरोह राजधानी में ऑटो से घूम-घूमकर सवारी से लूटपाट करता था. पिछले काफी दिनों से यह गैंग सक्रिय था. खासकर गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, अगमकुंआ, शास्त्री नगर , कोतवाली थाना और सचिवालय क्षेत्र में इस गैंग ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था. आज इस गैंग के सरगना सहित तीन शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह ने आठ से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया था. यह गिरोह लिफ्ट देने के नाम पर सवारी को ऑटो में बैठाते थे और दूर ले जाकर उनसे लूटपाट करते थे. ऐसे कई सारे मामले आने पर पुलिस सक्रिय हुई और गिरोह के सरगना बीरू नट सहित अन्य सदस्यों को धर दबोचा. बीरू नट की निशानदेही पर ही गिरोह के संतोष खलीफा और अजय खलीफा को गिरफ्तार किया गया. वहीं इनके पास से 5,63,000 कैश और काफी मात्रा में चांदी और सोने के गहने बरामद हुए.