Jamui News: नदी बचाने के लिऐ आम लोगों ने निकाली पदयात्रा, आंदोलन के माध्यम से सरकार को दिया संदेश

By

Published : May 14, 2023, 9:00 PM IST

thumbnail

जमुई: बिहार के जमुई में नदी बचाने के लिए सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा निकाली (people took out padayatra to save river In Jamui). गढ़ी डैम से निकली पदयात्रा गिद्धेश्वर होते हुऐ पतनेश्वर स्थित किउल नदी तट पर पहुंची. नदी नहीं बचेगा तो जीवन नहीं बचेगा, नदी बचाओ-जीवन बचाओ, पेड़ बचाओ, खेती बचाओ, खुशी बचाओ, विरासत बचाओ आदि नारों की लिखी तख्तियां और तिरंगा लिऐ सैकड़ों की संख्या में लोग चिलचिलाती धूप में पदयात्रा में शामिल हुऐ. मौके पर मीडिया से बात करते हुऐ पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा, हम सभी नदी बचाओ-आंदोलन के तहत सड़क पर हैं. पदयात्रा कर रहे हैं. सरकार को ये संदेश देना चाहते हैं कि उनकी गलत नीतियों के कारण आज नदियों का अस्तित्व खतरे में है. इसे बचाना आम जन का परम कर्तव्य है. अगर नदी नहीं बचेगी तो पानी नहीं बचेगा और पानी नहीं बचेगा तो हमारा जीवन कैसे बचेगा. लोगों ने कहा कि जमुई जिले के चारों तरफ दर्जनों नदियां और आसपास के तटवर्ती सैकड़ों गावों के खेतों की सिचाई नदियों से ही होती आ रही थी. खेती से लोगों की जीविका चलती थी. अब तो नदियों को ही मिटाया जा रहा है. दिन रात अनवरत तरीके से बालू खनन के कारण नदियां मिटती जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.