Bihar Politics : 'अमित शाह के दौरे से नीतीश कुमार परेशान, सतर्क रहने की कर रहे बात'- हरिभूषण ठाकुर - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह के दो दिवसीय दौरे पर कल पटना पहुंच रहे हैं. वो नवादा में जनसभा करेंगे और सासाराम में भी सम्राट अशोक पर कार्यक्रम है. अमित शाह के दौरे को लेकर एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक जयंती के मौके पर लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया था. वहीं बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर का कहना है कि अमित शाह 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ही दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन खेमे में अमित शाह के दौरे से बेचैनी है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने परेशान हैं कि कार्यक्रम में 12 मिनट के अपने भाषण में 24 बार लोगों को अमित शाह से सतर्क रहने लिए कह रहे थे. महागठबंधन नेताओं की ओर से यह कहने पर कि अमित शाह के दौरे का कोई असर नहीं पड़ेगा, बीजेपी विधायक ने कहा यह तो 2024 में पता चल जाएगा.