Bhagalpur News: भागलपुर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत, लोगों से शहर को साफ रखने की अपील - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुरः बिहार के भागलपुर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई. भागलपुर नगर निगम की ओर से सभी अधिकारी के द्वारा स्टेशन चौक से शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. अभियान के तहत मेयर डॉ वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर सभी वार्डों के वार्ड पार्षद और नगर आयुक्त के द्वारा शहर की सफाई की गई, और जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. स्टेशन चौक से लेकर पटल बाबू रोड होते हुए लोहा पट्टी तक यह अभियान चलाया गया. आम लोगों से अपील की गई कि वह गंदगी को नहीं फैलाएं. नगर निगम के डस्टबिन में ही कूड़ा फेंके, जिससे शहर को साफ़ रखा जा सके. शहर को ग्रीन बनाया जा सके. इस दौरान मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के अलावे डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन नगर आयुक्त योगेश सागर कई वार्ड के पार्षद नगर निगम के कर्मी और काफी संख्या में कई संगठन के लोगों के साथ-साथ आम लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.