जोड़े-जोड़े फलवा, सुरुज देव घटवा पे तीवई चढ़ावेले, आरा में स्कूली बच्चों ने गाया छठ गीत
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 18, 2023, 11:25 AM IST
|Updated : Nov 18, 2023, 2:35 PM IST
आराः छठ के मौके पर बड़े बूढ़ों के मुंह से छठ गीत तो आप लोगों ने खूब सुने होगें, लेकिन छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा गाया गया छठ गीत शायद ही कभी सुना हो आज हम आपको नन्हें बच्चों के द्वारा गाया गया छठ गीत सुनाएंगे. जो आरा के जीन पॉल स्कूल के बच्चों ने छठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रस्तुत किया है. बच्चों के द्वारा प्रस्सतुत इस गीत को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. आस्था से भरे इस छठ गीत को बच्चों के मुंह से सुनकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. गीत प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चे क्लास 1 से लेकर 8वीं कक्षा तक हैं. आपको बता दें कि पूरे बिहार में इन दिनों छठ पर्व की धूम है. छठ के मौके पर आरा शहर भी भोजपुरी छठ गीतों से भक्तिमय बना हुआ है. लोग छठी मईया की पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं. चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व शुक्रवार नहाय खाय से शुरू हो गया है. आज खरना है. खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. 19 नवंबर को शाम में छठ का पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद 20 नवंबर को सुबह में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. लोक आस्था के महापर्व का ये अंतिम दिन होगा. इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू
Chhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द