Chaiti Chhath 2023: नहाय खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ की शुरुआत, घाट पर उमड़ी भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदाः नहाय खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ पूजा शनिवार से शुरू हो चुका है. जिले के प्रमुख घाटों पर नालंदा का बड़गांव अंगारी धाम मोरा तलाव सूर्य मंदिर समेत बाबा मनीराम के अखाड़े पर स्थित तालाब में छठव्रती श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. शनिवार की सुबह-सुबह चैती छठपूजा को लेकर देवनगरी मोरातालाब में नहाय-खाय को लेकर छठव्रतियों की भीड़ देखी गई. चैती छठ पूजा को लेकर मोरातालाब छठघाट की साफ सफाई की जा रही है. छठ पूजा में भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व होता है. 4 दिनों के महापर्व छठ की शुरुआत नहाय खाय से होती है, इस दिन वर्ती स्नान करके नए कपड़े धारण करती हैं और पूजा के बाद चना, दाल, कद्दू की सब्जी और चावल को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करती हैं. इनके भोजन करने के बाद परिवार के बाकी सदस्य भोजन करते हैं. छठव्रती संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए 36 घंटे का निर्जला उपवास रखतीं हैं. पहला दिन नहाय खाय, दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर व्रत का पारण किया जाता है.