Opposition Unity: 'जुगनूओं की महफिल में तय हुआ, सूर्य को हटाना है.. क्या यह संभव है?'.. BJP का तंज - BJP taunt on meeting of opposition leaders
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP State spokesperson Sanjay Tiger) ने 12 जून को बिहार की राजधानी पटना में अट्ठारह दलों के नेताओं की होने वाले बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, जुगनूओ के महफिल में यह ऐलान हुआ. सूर्य को हटाना है. क्या यह संभव है? कि करोड़ों जुगनू मिलकर भी सूर्य की रोशनी का मुकाबला कर सकें, नरेंद्र मोदी नेताओं के चुने हुए नहीं बल्कि 135 करोड़ देशवासियों के चुने हुए प्रधान सेवक हैं. भारतीय जनता पार्टी जो ऐलान करती है, देश की जनता नरेंद्र मोदी के झोली में उससे अधिक डालते हैं. क्योंकि जो 70 सालो में गरीबों के लिए अन्य सरकारों ने नहीं किया, वह काम नरेंद्र मोदी ने 9 साल में कर दिखाया. वहीं उन्होंने कहा कि महागठबन्धन के बैठक में कुल 18 दल हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है. उनके युवराज के अलावे ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, केसीआर समेत 18 दलों के नेता खुद को पीएम मेटेरियल बता रहा, चुनाव हराना और जिताना जनता के हाथ में है. नेताओं के हाथ में नहीं उसके लिए एक अलग केमेस्ट्री होती है. जब बीजेपी ने 2014 में 272 पार का नारा दिया था, तो देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को दोनों हाथ से आशीर्वाद दिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया अबकी बार 300 के पार तो देश की जनता ने तीन सौ के पार आशीर्वाद दिया और इस बार भी प्रचण्ड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाएंगे और तीन सौ से अधिक सीट जितने में बीजेपी कामयाब होगी.