Patna Lathi Charge : सुनीता दुग्गल ने पटना लाठीचार्ज के दौरान महिला उत्पीड़न का उठाया मुद्दा
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : राजधानी पटना में भाजपा के बिहार विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता घायल हुए. इसमें महिला कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से घायल हैं. जेपी नड्डा द्वारा गठित जांच कमेटी में शामिल एकमात्र महिला सदस्य में सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं पर भी पुलिसिया जुल्म देखने को मिला. सुनीता दुग्गल ने घायल महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिलाओं के साथ पटना में दुर्व्यवहार किया गया. उनके सिर पर और छाती के ऊपर लाठियां चलाई गईं. बंदूक के पिछले हिस्से से पीटा गया. आज तक इस तरीके से महिलाओं को कभी भी नहीं पीटा गया था. सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिलाओं के साथ अंग्रेजी शासनकाल में भी ऐसी घटना नहीं हुई थी. लेकिन नीतीश सरकार ने जिस तरीके से महिलाओं को पीटा वह शर्मनाक है. हम रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपने जा रहे हैं.