Bageshwar Baba: 'जिसने बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती, खुद का ही मुंह काला किया'- मनोज तिवारी - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18530010-thumbnail-16x9-manoj.jpg)
पटना: बिहार के पटना में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का समापन हो गया. बाबा को लेकर बिहार में खूब सियासत हुई. अंत तक बाबा के पोस्टर पर किसी ने कालिख पोतने का भी काम किया. इसको लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने ऐसा किया है, उनके मुंह पर ही कालिख लगी है. उन्होंने कहा कि बाबा बिहार आए और लोगों का बड़ा स्नेह मिला है. हम ग्यारह साल से उनसे जुड़े हैं. हमें लगता कि जो भक्त हैं, बाबा उनका कल्याण के लिए ही काम करते हैं. जिन्हें जो बोलना है बोलें, उससे कोई फायदा नहीं है. बाबा के लिए बिहार का दरवाजा खुल गया है. बाबा ने देख लिया है कि यहां उनके कितने भक्त हैं. सनातन धर्म की रक्षा के लिए बाबा लोगों से अपील कर रहे हैं. हनुमंत कथा के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म को समझा रहे हैं. पटना के नौबतपुर तरेत पाली मठ में 13 मई से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था, जहां बाबा से कथा सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी थी.