Patna News: BJP का 'मेरी माटी मेरा देश अभियान', शहीदों के घरों से इकट्ठा किया मिट्टी और चावल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 29, 2023, 2:28 PM IST
पटना: भाजपा द्वारा आयोजित पूरे देश मे शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीदों के सम्मान में शहीद परिवारों के घर से मिट्टी और चावल के दाना लिया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना सिटी में भी शहीदों के घर से मिट्टी और चावल इकट्ठा किया गया. इसको लेकर पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हमारे देश में आजादी और हमारी रक्षा के लिए सरहद पर अपनी कुर्बानी देने वाले वीर सैनिकों के घर से मिट्टी और चावल का दाना लेकर दिल्ली स्थित अमृत पार्क में पहुंचाया जाएगा. शहीदों के घर से लाए गए मिट्टी और चावल से अमृत पार्क का निर्माण कराया जायेगा ताकि यह अमृत पार्क शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता रहे. कहा कि अमृत पार्क के निर्माण में नींव रखने के लिए पूरे देश से मिट्टी और चावल का दाना दिल्ली लाया जाएगा. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मोदी सरकार के द्वारा शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कार्यक्रम के तहत देशभर में गांव से लेकर शहरों तक में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Buxar News: डुमरांव में शहीदों के घर पहुंचे अश्विनी चौबे,बिस्मिल्लाह खान के घर के आंगन से मिट्टी एकत्रित की गई
ये भी पढ़ें: Vaishali News: हाजीपुर में होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' और हर घर तिरंगा कार्यक्रम