Bihar Politics:'राज्यपाल के बैठने से नीतीश का हेलीकॉप्टर अपवित्र हो जाएगा'- संजय जायसवाल - Helicopter not available for Governor
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18561754-thumbnail-16x9-sanjay.jpg)
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अनुसूचित जाति से आते हैं. इसी वजह से उन्हें हेलीकॉप्टर नहीं दिया जा रहा है. नीतीश कुमार को लगता है कि राज्यपाल हेलीकॉप्टर पर बैठ जाएंगे, तो उनका हेलीकॉप्टर अपवित्र हो जाएगा. बिहार सरकार राज्यपाल के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही है और राज्यपाल इतने सज्जन व्यक्ति है कि कुछ बोलते नहीं है. दरअसल, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकी नगर के दौरे पर थे. राज्यपाल के सड़क के रास्ते वाल्मिकी नगर सड़क मार्ग से जाने के मामले में भाजपा ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डा. संजय जायसावल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राज्यपाल के अनुसूचित जाति के होने के कारण छूआछूत का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल अनुसूचित जाति से आते हैं. इसी वजह से उन्हें हेलीकॉप्टर नहीं दिया जा रहा है.