Sawan Mahotsav: 'मैं नाचूं आज छम छम छम..' सावन महोत्सव में फिल्मी गानों पर महिलाओं का धमाल - सावन मिलन समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: सावन के पावन महीना अपने अंतिम पड़ाव में है. इस सावन के पावन महीने में लोग अलग-अलग तरीके से सावन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज (रविवार) बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय पूर्वर्ती छात्रा समिति के द्वारा सावन मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सावन महोत्सव में महिलाओं ने हरे और पीले रंग के परिधान में सज धजकर गीत संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन किया. महिलाओं ने एक-एक करके बॉलीवुड के गाने 'मैं नाचूं आज छम छम छम' पर नृत्य कर धमाल मचाया. वहीं कई महिलाओं ने अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये. महिलाओं में सावन महोत्सव को लेकर के काफी उत्साह देखने को मिला. महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई प्रदर्शनी भी की. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुषमा साहू ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हर एक पर्व त्योहार उत्सव के रूप में मनाया जाता है. हरे रंगों में सोलह सिंगार की हुई महिलाएं भगवान शंकर से अपने सुहाग और अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती है. साल 2022 के दिसंबर माह में संगठन की बैठक की गई थी. जिसमें निर्णय लिया गया था कि सभी लोग त्योहार के मौके पर समय निकालकर एक साथ एकत्रित होकर अपने दुख-सुख को भूलकर इंजॉय करेंगे.