Patna News: बैशाखी की पूर्व संध्या पर निकाला गया नगर कीर्तन, हाथी, घोड़े और ऊंट भी शामिल - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18247642-thumbnail-16x9-kkkk.jpg)
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बैसाखी गुरु पर्व के मौके पर खालसा पंथ के 324वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना सिटी के गुरु के बाग गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं ने भव्य नगर कीर्तन पंच प्यारे की अगुआई में निकाला. नगर कीर्तन कई इलाकों से भ्रमण करते हुए देर शाम तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा पटना साहिब पहुंचा. इस नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में आये सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. हाथी घोड़ा समेत गाजे बाजे के साथ निकाले गए नगर कीर्तन की भव्यता देखते ही बन रही थी. इस नगर कीर्तन में कई जांबाजों ने अपना करतब भी दिखाया. आगे-आगे पंच प्यारे और पीछे सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगल पाठ करते नजर आए. 14 अप्रैल को तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में विशेष दीवान सजेगी. इस मौके पर सामूहिक अरदास के साथ वैशाखी पर्व पूरे धूम धाम से मनाया जायगा. साथ ही बैशाखी के मौके पर सिटी स्कूल के प्रांगण में गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.