Durga Puja 2023: मसौढ़ी में 'कोलकाता का यशोदा देवी मंदिर', घंटी का पंडाल बना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र - दुर्गा पूजा 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 22, 2023, 1:26 PM IST
मसौढ़ी: पूरे देश में नवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना के साथ मसौढ़ी के विभिन्न पूजा पंडालन में मां दुर्गा का पट खुल गया है. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या में दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है. मसौढ़ी में इस बार विभिन्न जगहों पर कई आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बने हुए हैं. ऐसे तो पूरे मसौढ़ी में 35 जगहों पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं, लेकिन कई ऐसे जगह हैं जहां पर पूजा पंडाल आकर्षण के रूप में श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा है. कहीं कोलकाता का यशोदा देवी मंदिर तो कहीं अयोध्या मंदिर, केदारनाथ मंदिर तो कहीं घंटी वाला पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहा है. हर तरफ पूजा पंडाल की जगमगाती रोशनी से मसौढ़ी बाजार सज गया है. मसौढ़ी थाना रोड में कोलकाता के मां यशोदा मंदिर में और रोड पर श्री केदारनाथ और अस्पताल रोड में अयोध्या मंदिर के साथ बरनी रोड में घंटी वाला टाइम पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पट खुलने के साथ लोग अपने परिजनों के साथ इन पंडालों में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: डाक बंगला चौराहे पर माता का खुला पट, ढोल नगाड़े के बीच भक्तों ने लगाया माता का जयकारा
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: चर्च में विराजमान है मां दुर्गा.. पंडाल के भीतर बना 3D पेंटिंग लोगों को कर रहा आकर्षित