Panta Opposition Meeting : अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने पटना साहिब में टेका मत्था - विपक्षी एकता की बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार की राजधानी पटना पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे और वहां मत्था टेके. दोनों ने गुरुघर में हाजरी लगाई. दशमेश पिता श्री गुरु गोविंदसिंह जी महाराज के जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में अरविंद केजरीवाल तथा भगवंत मान सिंह का प्रबंधक कमेटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया. वहीं सिखी परम्परा के अनुसार प्रबंधक कमेटी की ओर से पगड़ी बांधा गया. केजरीवाल और भगवंत मान सिंह दरबार हॉल में पहुंचे और गुरु महाराज के चरणों में मत्था टेक, देश दुनिया में अमन-चैन, सुख शांति समृद्धि की कामना की. वहीं जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र का दर्शन करवाकर उन्हें सरोपा दिया. गौरतलब है कि दोनों मुख्यमंत्री 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. उससे पहले दोनों ने गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह को देखने के लिये पटना साहिब में भीड़ उमड़ पड़ी.