24वें कारगिल विजय दिवस की तैयारी, सेना ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी - सेना ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-07-2023/640-480-19012558-thumbnail-16x9-army.jpg)
24वें कारगिल 'विजय दिवस' से पहले सेना ने शनिवार को कारगिल (जम्मू-कश्मीर) में स्कूली बच्चों और नागरिकों के लिए 'विजय दिवस शास्त्र प्रदर्शन' के दौरान अपने हथियारों का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में सेना द्वारा संचालित हथियारों और उपकरणों का विविध प्रदर्शन किया गया, जिसमें 'मेड इन इंडिया' हथियारों और उपकरणों पर विशेष जोर दिया गया, जिन्हें हाल ही में आत्मनिर्भर भारत पहल के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम में कारगिल के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित स्कूली छात्रों, निवासियों और सरकारी अधिकारियों की एक बड़ी भीड़ ने भाग लिया. इस आयोजन को कारगिल और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. स्कूली बच्चे और युवा इस प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गए क्योंकि उन्हें हथियारों और उपकरणों की कार्यप्रणाली और संचालन को देखने का जीवन भर का अवसर मिला. उन्होंने जवानों से बातचीत भी की.