Bihar Politics: नीतीश की नई भूमिका पर AIMIM का तंज- 'इनकी विश्वसनीयता पर सवाल, हम लोग बीजेपी के परमानेंट विरोधी' - बीजेपी के परमानेंट विरोधी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18245337-thumbnail-16x9-aimim1.jpg)
पटना: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार को विपक्षी एकजुटता की जिम्मेवारी दी गई है. विपक्ष की एकजुटता को लेकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान का कहना है कि यह राष्ट्र हित में जरूरी है. अख्तरुल इमान ने कहा जॉर्ज फर्नांडीस साहब ने यह भूमिका निभाई थी लेकिन उसमें और अभी में फर्क है. उनमें विश्वसनीयता थी, लेकिन नीतीश कुमार में इसकी कमी है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार से हूं और बिहार का कोई नेता राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभा रहा है तो मैं इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूं. पीएम पद के चेहरा पर सहमति बन पाएगी इस पर अख्तरुल इमान ने कहा देश में सभी इस सरकार के खिलाफ हैं लेकिन नेताओं का पाप है कि घड़ा नहीं फूट रहा है. क्योंकि किसको खबर है कि कारवां का क्या हुआ हर कोई लड़ रहा है कि सरदार कौन होगा. यह जुमला अभी पूरा फिट बैठ रहा है विपक्षी नेताओं पर. एक सवाल के जवाब में अख्तरुल इमान ने कहा कि बीजेपी के असली एजेंट तो नीतीश कुमार ही हैं. हम लोग तो बीजेपी के परमानेंट विरोधी हैं.