Sand Mafia Attack: पटना के बिहटा में बालू माफिया पर शिकंजा, अब तक 3 FIR दर्ज, 53 नामजद पर एक्शन - खनन माफियाओं ने हमला कर दिया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18288657-thumbnail-16x9-patna.jpg)
पटना : सोमवार को बिहार के पटना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई जहांं अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में जिला खनन अधिकारी और दो लोग घायल हुए. इस दौरान आरोपियों ने महिला अधिकारी को भी घसीटा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह खनन माफिया अधिकारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं. कई लोग खनन टीम पर ईंट-पत्थर तक बरसा रहे हैं. वीडियो में अधिकारियों की टीम जान बचाकर भागने की कोशिश कर रही है. लेकिन आरोपियों ने टीम को चारों तरफ से घेर लिया है. टीम में शामिल उपद्रवी महिला अधिकारी को भी नहीं बख्श रहे हैं. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग धाराओं में 3 एफआईआर दर्ज की है. इसमें 53 नामजद और 45 अज्ञात हैं.