VIDEO: सड़क पर भूंजा खाते दिखे चिराग पासवान, लोगों में सेल्फी लेने के लिए मची होड़ - चिराग पासवान सड़क पर भूंजा खाते दिखे
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14950465-thumbnail-3x2-chirag.jpg)
एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें चिराग पासवान सड़क पर भूंजा खाते दिखे (Chirag Paswan ate bhunja on Road) हैं. इस दौरान लोगों में सेल्फी लेने के लिए होड़ दिखी. मुंगेर से पटना जाने के क्रम में नोवा घड़ी में उन्होंने रुककर भूंजा खाया. चिराग को भूंजा खाते देख उनके समर्थकों की भीड़ लग गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST