दवाई है 'सांप का जहर' लेकिन बिहार में निकालने की परमिशन नहीं, जाने क्यों जरूरी है 'स्नेक वेनम'
🎬 Watch Now: Feature Video
सांपों का रहना हमारे पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है. इसका जहर कई तरह की औषधियों में काम आता है. तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे कुछ राज्यों में सांपों का जहर (Snake Venom) निकालने का लाइसेंस दिया जाता है, लेकिन बिहार (Bihar) में सांपों का जहर निकालने की इजाजत नहीं है. बिहार में एक युवक पिछले 5 साल से सांपों का विष (Snake Venom) निकालने की इजाजत बिहार सरकार (Bihar Government) से मांग रहा है, लेकिन अब तक बिहार का वन पर्यावरण विभाग (Forest Environment Department) इस पर निर्णय नहीं ले पाया है. देखें रिपोर्ट..