Lata Mangeshkar Demise: लोक गायिका शारदा सिन्हा बोलीं- 'अपूरणीय क्षति को नहीं किया जा सकता पूरा' - Sharda Sinha on Lata Mangeshkar demise
🎬 Watch Now: Feature Video
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन (Legendary Singer Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. वह 92 साल की थीं. उनके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. मशहूर लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ना भूतो ना भविष्यति कभी भी इस अपूरणीय क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है.