साधु यादव ने 'गंगाजल' की याद दिलाई, लालू-राबड़ी राज में साले साहब की बोलती थी तूती - लालू परिवार से साधु यादव की नाराजगी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13898474-thumbnail-3x2-gangajal.jpg)
'गंगाजल के साधु यादव' का किरदार एक बार फिर बिहार में चर्चा में है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साले साधु यादव (Sadhu Yadav brother in law of Lalu Yadav) ने तेजस्वी की शादी के बाद जिस तरह से अपनी नाराजगी जाहिर की और पुराने दिनों की कई बातें उजागर की. उससे गंगाजल के साधु यादव की यादें लोगों के जहन में फिर से ताजा हो गईं. आखिर क्या है 'गंगाजल के साधु यादव' और तेजस्वी, तेजप्रताप के मामा साधु यादव का कनेक्शन, देखें ये स्पेशल रिपोर्ट..