पटना में गंगा किनारे चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर पड़ी ड्रोन की नजर, कई भट्टियां ध्वस्त, शराब माफियाओं में हड़कंप

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 8, 2022, 12:33 PM IST

बिहार में शराबबंदी कानून (liquor prohibition law in bihar) लागू है. इन दिनों शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए राज्य सरकार ने आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. अब इससका असर भी दिख रहा है. अवैध तरीके से चल रहे शराब कारोबार के खिलाफ पटना जिला प्रशासन की टीम मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के साथ मिलकर छापेमारी कर रही है. इसमें ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. इसी कड़ी में पटना जिले के गंगा इलाके के मनेर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध तरीके से चल रहे शराब के कारोबार पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. दरअसल मद्य निषेध और उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि पटना जिले के मनेर के गंगा दियारा इलाके में अवैध तरीके से शराब का कारोबार जारी है. इसके बाद छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान गंगा किनारे शराब की कई भट्टियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही साथ कई लीटर शराब को भी मौके पर नष्ट (liquor distilleries demolished in Patna) किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.